top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में उज्जैन को मिले पदक

राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में उज्जैन को मिले पदक


उज्जैन। नगर पालिका परिषद होशंगाबाद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चैम्पियन ऑफ चैम्पियन बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में उज्जैन के शरीर साधक संतोष डागरा को स्वर्ण, सिकंदर खान रजत तथा राहुल चौहान कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। तीनों ने अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से उज्जैन को गौरवान्वित किया।  पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि भूमि विकास के उपाध्यक्ष भरतसिंह राजपूत, बॉडी बिल्डिंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, सौरभ दूध के एमडी मुकेश जैन थे। प्रतियोगिता का प्रभावी संचालन स्वामी मुस्कुराके ने किया। भोपाल के समीर चैम्पियन ऑफ चैम्पियन के खि़ताब से सम्मानित किये गये। स्पर्धा में इंजिनियर गजेंद्र मेहता, सुरेन्द्र मालवीय, शकेब कुरैशी, पूर्व मिस्टर इंडिया जिंतेंद्र सिंह कुशवाह का अभिनदंन किया गया।

Leave a reply