top header advertisement
Home - उज्जैन << 90 सत्संगियों ने की रेलवे स्टेशन पर सफाई

90 सत्संगियों ने की रेलवे स्टेशन पर सफाई


उज्जैन। निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा निरंकारी बाबा हरदेवसिंह महाराज के 63वें जन्मदिवस के अवसर पर उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सफाई की गई। सत्संग के करीब 90 महापुरूषों ने सफाई कार्य में सेवा दी। यह सेवा कार्य देशभर के 263 रेलवे स्टेशनों पर एक साथ किया गया। 

संयोजक हरदेवसिंह सुखवाल के अनुसार बाबा के जन्मोत्सव पर सद्गुरु माता सविंदर हरदेवजी महाराज के आदेश से गुरूवार को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई कार्य के लिए मध्यप्रदेश के 18 स्टेशन को चुना गया जिनमें गुना झोन के 6 स्टेशन लिये। इन 6 स्टेशनों में उज्जैन सम्मिलित है जहां सेवा दी गई। यहां 90 लोगों ने सेवा दी जिसमें 30 सदस्य मंदसौर से सेवा देने आए। सुखवाल के अनुसार सत्संग द्वारा देशभर के 50 रेलवे स्टेशन गोद लिये गये हैं जिनमें हर महीने सफाई की जाती है। जिन ब्रांचों में रेलवे स्टेशनों की सफाई नहीं है वहां पौधारोपण, स्कूल, उद्यानों की सफाई की गई। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान में मार्गदर्शक लक्ष्मीनारायण सोलंकी, सेवादल संचालक राजकुमार वलेचा, मंदसौर के सेवादल इंचार्ज ताराचंद, मीडिया प्रभारी शीतलदास कोतक, राकेश वाधवानी, त्रिलोक बेलानी, मनोहर, गिरीश, दीपा टेकवानी, दीप्ती वाधवानी, भारती बेलानी, पार्षद रिंकू बेलानी, दीपक बेलानी, माया टेकवानी, श्रेया कपूर, लीना श्रीवास, सुकीर्ति व्यास आदि शामिल रहे। 

Leave a reply