जगद्गुरू श्रीकांताचार्यजी का अस्सीवां जन्मोत्सव आज
उज्जैन। बड़नगर रोड स्थित तिरूपति धाम बालीजी मंदिर के अधिष्ठाता जगद्गुरू श्रीकांताचार्यजी का 80वां जन्मोत्सव आज 24 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। संयोगवश इस बार महाशिवरात्रि और स्वामीजी का जन्मदिन एक साथ है। स्वामीजी तिरुपतिधाम ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष भी हैं। इस दिन ट्रस्ट की बैठक आयोजित होने से देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रस्ट के पदाधिकारी व स्वामीजी के शिष्य परिवार भी जन्मोत्सव में शामिल होंगे। सुबह मंदिर में तिरुपति बालाजी का अभिषेक, विशेष शृंगार, दोपहर में महाप्रसादी होगी। मंदिर ट्रस्टियों ने सभी श्रद्धालुओं से जन्मोत्सव-महाप्रसादी आदि कार्यक्रमों में शामिल होने का अनुरोध किया है।