स्नेह सम्मेलन में श्रेष्ठ छात्राओं को किया पुरस्कृत
उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में चल रहे स्नेह सम्मेलन का समापन गुरूवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। जिसमें तीन दिनों तक चले स्नेह सम्मेलन में विभिन्न विधाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये गये।
डॉ. कविता जैन मंगलम ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू तथा विशेष अतिथि असिस्टेंट कलेक्टर रानी बंसल एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. सतीश गौड़ थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा ने की। अतिथि परिचय डॉ. हरिश व्यास ने दिया। महाविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन डॉ. अरूणा दुबे ने किया। अपने उद्बोधन में रानी बंसल ने छात्राओं को कहा कि स्मार्ट, हार्ड वर्क करें सपनें अवश्य पूरे होते हैं। साहित्यिक, सांस्कृतिक, ललित कला के विभिन्न प्रतियोगिता के पुरस्कारों के साथ क्रीड़ा के क्षेत्र में अव्वल आने वाली छात्राओं को क्रीड़ा प्रभारी डॉ. इंदु बंसल द्वारा पुरस्कृत किया गया। संचालन डॉ. मधु गोयल व छात्रा दीक्षा शर्मा ने किया। आभार डॉ. दिनेश सिंघल ने माना। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रसंघ प्रभारी डॉ. अनिल दीक्षित सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहे। अंत में महाविद्यालय की सभी छात्राओं को भोजन करवाया गया।