परीक्षाओं में सफलतायें प्राप्त करने लक्ष्य केन्द्रित व्यक्ति में गुणों को विकसित करें : आचार्य पाराशर
उज्जैन किशोरावस्था में युवा मन अपने लक्ष्य को निर्धारित रहने के प्रति सचेत नहीं रहता है । इस उम्र में शारीरिक, मानसिक एवं मनौवैज्ञानिक परिवर्तन उसे कल्पनाओं, भावनाओं एवं संवेगात्मक मनस्थितियों में उलझायें रखते हैं । इससे उसके जीवन में अनेक परिवर्तनों को सही दिशा की आवश्यकता होती है । सफलता प्राप्त करने के लिये उसे जीवन के लक्ष्यों, साधनों, समय, दैनिक सारणी, अनुशासन एवं प्रबंधन सीखने के गुणों को विकसित करने का प्रयास करना चाहिये । जीवन में सफलता प्राप्त करने में निर्धारित लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ने का सतत प्रयत्न करते रहना चाहिये ।
उक्त प्रेरक उद्गार डॉ. अम्बेडकर पीठ के आचार्य शैलेन्द्र पाराशर ने ‘‘परीक्षाओं में सफलतों कैसे प्राप्त करें’’ विषय पर आयोजित सव्यसाँची विद्यापीठ में विद्यार्थियों की पीपीटी के माध्यम से कार्यशाला में व्यक्त कर उन्हें सफलता के सूत्रों से परिचित कराया ।
सहभागी विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में गहरी रूची लेकर अपने सीखने के अनुभव सुनायें ।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल, कु. रचिता छाबड़ा एवं प्राचार्य सेकत चंद्रा ने मुख्य अतिथि वक्ता का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर संस्था के डॉयरेक्टर शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजु कर्पे ने किया ।