स्नेह सम्मेलन : शिव-पार्वती विवाह गीत पर थिरकी छात्राएं
उज्जैन @ कालिदास कन्या महाविद्यालय में चल रहे स्नेह सम्मेलन में एकल नृत्य व समूह नृत्य पर छात्राएं जमकर थिरकीं। विवाह थीम पर आधारित गीतों पर छात्राओं ने नृत्य किया। डाॅ. कविता मंगलम ने बताया शिव-पार्वती विवाह उत्सव को ध्यान में रखते हुए नृत्य की थीम विवाह रखी गई। प्रतियोगिता में एकल नृत्य में 25 छात्राओं ने व समूह नृत्य में 10 ग्रुप ने भाग लिया। एकल नृत्य में प्रथम प्राथी सक्सेना, द्वितीय वंशिका सोलंकी व तृतीय मीनल बैस रही। समूह नृत्य में आयुषी वशिष्ठ ग्रुप प्रथम, अर्पिता ग्रुप द्वितीय व दीक्षा यादव ग्रुप तृतीय स्थान रहा।