top header advertisement
Home - उज्जैन << 26 को सजेगा दादी का भव्य दरबार

26 को सजेगा दादी का भव्य दरबार



उज्जैन। श्री राणी सती दादी का मंगलपाठ उत्सव 26 फरवरी को शर्मा परिसर में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा।
श्री राणी सती दादी भक्त मंडल की संयोजक सरोज अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर दादी मां का भव्य दरबार सजेगा। छप्पन भोग का प्रसाद के साथ-साथ फूलों का आकर्षक श्रृंगार भी होगा। मंगलपाठ के लिए ख्यात संगीतकार सुदर्शन मुंबई से आ रहे हैं। उनके साथ उनकी टीम भी रहेगी। संगीतमय मंगलपाठ उत्सव का यह सातवां वर्ष है। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सरला अग्रवाल, चंचल मित्तल, हेमलता गुप्ता, अनिता गोयल, मधु मित्तल, गीता मित्तल, सरोज गोयल, शांति मित्तल, उमा अग्रवाल, विमला गर्ग, लता हरभजनका, मुन्नी अग्रवाल, कृष्णा मित्तल, शशि अग्रवाल, स्नेहलता अग्रवाल, मंजू गोयल, संतोष कसेरा, चंदा अग्रवाल, पूनम खेमानी, रेणु खेमानी, प्रमिला अग्रवाल ने की है।

Leave a reply