top header advertisement
Home - उज्जैन << गेहूं उपार्जन तैयारियों की संभागीय समीक्षा बैठक 8 मार्च को

गेहूं उपार्जन तैयारियों की संभागीय समीक्षा बैठक 8 मार्च को



    उज्जैन । रबी विपणन वर्ष 2017-18 में गेहूं के उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा के लिये संभाग स्तरीय बैठक आगामी 8 मार्च को कलेक्ट्रेट में आयोजित की जायेगी। आयुक्त म.प्र.खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को जारी कर दिये गये हैं। बैठक में किसान पंजीयन और किसानों के सत्यापन की स्थिति, जिलेवार गेहूं के रकबे की समीक्षा, गेहूं की तहसीलवार उत्पादकता, खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्णता की स्थिति, केन्द्रों पर गुण नियंत्रण हेतु तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता, उपार्जन कार्य में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटों और व्हेब्रिज के सत्यापन तथा गेहूं के भण्डारण की समीक्षा की जायेगी।

    इसके अलावा बैठक में गेहूं भण्डारण के लिये खरीदी केन्द्र एवं गोदामों की मैपिंग, भारतीय खाद्य निगम के गोदामों पर एवं रेक से परिवहन हेतु मेपिंग, परिवहन, साख सीमा स्वीकृति की स्थिति, गुण नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टीम, तहसील स्तरीय निरीक्षण दलों के गठन एवं खरीदी केन्द्रों के नोडल अधिकारी की नियुक्ति, सीमावर्ती जिलों में अन्य राज्यों के स्कंध पर रोक हेतु दलों के गठन की समीक्षा तथा रिसाइक्लिंग की रोकथाम हेतु विचार-विमर्श किया जायेगा। रबी-2016-17 में खरीदी केन्द्रों से गोदामों तक परिवहन में कमी की स्थिति, गेहूं खरीदी के अन्तिम भुगतान की स्थिति, खरीफ-2016-17 में खरीदी कार्य में अनियमितता एवं निम्न गुणवत्ता का खाद्यान्न क्रय करने वाली समितियों के विरूद्ध कार्यवाही की स्थिति की समीक्षा की जायेगी। रबी 2017-18 के लिये समितियों को प्रशिक्षण एवं भारतीय खाद्य निगम के साथ निरीक्षण हेतु दलों के गठन पर चर्चा की जायेगी।

    संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर तथा जिले में पदस्थ भारतीय खाद्य निगम, खाद्य, सहकारिता, नापतौल, विपणन संघ, कॉर्पोरेशन एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ उक्त एजेण्डा बिन्दुओं से सम्बन्धित जानकारियों के साथ मौजूद रहेंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे से प्रारम्भ होगी। संभाग स्तरीय समीक्षा जिस जिले में होगी, वहां के जिला आपूर्ति नियंत्रक बैठक के नोडल अधिकारी रहेंगे।

कलेक्टर ने बैठक की तैयारियों की पूर्व समीक्षा की
    कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बुधवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में गेहूं उपार्जन की संभाग स्तरीय बैठक की पूर्व समीक्षा की। इसमें सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त आरईओ व हलका पटवारी बैठक के पूर्व सत्यापन पूर्ण रूप से करवायें। परम्परागत फसलों के अलावा दूसरी फसलों की फसल कटाई का रकबा बढ़ाने के प्रयास किये जायें। औसत अनावारी समय पर कार्यालय में उपलब्ध कराई जाये। इसके अलावा राजस्व वसूली के प्रकरण अविलम्ब पूर्ण किये जायें। शीघ्र-अतिशीघ्र खसरा नक्शे की नकलें कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध कराई जायें।

Leave a reply