भांग एवं भांगघोटा दुकानों की निष्पादन प्रक्रिया की गई
उज्जैन । स्थानीय सिंहस्थ मेला कार्यालय सभाकक्ष में जिले की भांग एवं भांगघोटा दुकानों की निष्पादन प्रक्रिया 22 फरवरी को की गई। इस प्रक्रिया में 20 व्यक्ति सम्मिलित हुए। इस दौरान कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, उपायुक्त संभागीय आबकारी उड़नदस्ता श्री अमोलकसिंह छाबड़ा, सहायक आबकारी आयुक्त श्री हर्षवर्धन राय और आबकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
निष्पादन प्रक्रिया के दौरान चार भांग तथा चार भांगघोटा दुकानें निष्पादित हुई, शेष 12 दुकानें आगामी एक मार्च को पुन: निष्पादित की जायेंगी। सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि 23 फरवरी को सिंहस्थ मेला कार्यालय सभाकक्ष में जिले की 141 मदिरा दुकानों की निष्पादन प्रक्रिया ई-टेण्डर के माध्यम से होगी। ये दुकानें 43 एकल समूह के रूप में निष्पादित की जायेंगी।