top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवन्ती नावाणी स्मृति समारोह 24 फरवरी को सागर में

भगवन्ती नावाणी स्मृति समारोह 24 फरवरी को सागर में



उज्जैन । सिंधी सहित्य अकादमी के संयोजन में भगवन्ती नावाणी स्मृति समारोह सागर में 24 फरवरी को रात 8 बजे होगा। भारतीय सिंधु समाज के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री भगवानदास सबनानी मुख्य अतिथि होंगे। श्री अशोक मनवानी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
सिनेसिटी कम्पाउंड में होने वाले इस समारोह में सिंधु दर्पण द्वारा "वारीअ संदो कोटु" की प्रस्तुति के साथ ही संगीत सभा होगी। इसमें प्रख्यात कलाकार श्री सरल रोशर मुम्बई एवं सुश्री कामिनी केवलानी की प्रस्तुति होगी।

Leave a reply