स्नेह सम्मेलन में ‘विवाह’ थीम पर थिरकी छात्राएं
उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में चल रहे स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत बुधवार को एकल नृत्य व समूह नृत्य पर छात्राओं ने जमकर डांस किया। ‘विवाह’ की थीम पर आधारित गीतों पर छात्राओं ने नृत्य किया। डॉ. कविता मंगलम ने बताया कि भगवान शिव की नगरी उज्जैनी में शिव-पार्वती विवाह उत्सव को ध्यान में रखते हुए नृत्य की थीम ‘विवाह’ रखी गई जिसमें सभी छात्राओं ने नृत्य के गीत विवाह से संबंधित ही लिये। नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. हरिश पोद्धार, हीरालाल जौहरी तथा डॉ. स्वाती तेलंग थें। निर्णायकों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा तथा छात्रसंघ प्रभारी डॉ. अनिल दीक्षित ने किया। प्रतियोगिता में एकल नृत्य में 25 छात्राएं तथा समूह नृत्य में 10 ग्रुपों ने भाग लिया। एकल नृत्य में प्रथम प्राथी सक्सेना, द्वितीय वंशिका सोलंकी तथा तीसरे स्थान पर मीनल बैस रही। समूह नृत्य में आयुषी वशिष्ठ ग्रुप प्रथम, अर्पिता ग्रुप द्वितीय तथा दीक्षा यादव ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। अंत में सभी निर्णायकों का सम्मानकिया गया। संचालन दीक्षा शर्मा ने किया एवं आभार डॉ. कविता जैन ने माना।