एएनएम पद पर तत्काल पदस्थापना की मांग
उज्जैन। तहसील स्तर पर रिक्त पड़े एएनएम के पद पर तत्काल पदस्थापना करवाये जाने की मांग को लेकर न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने विधायक मुकेश पंड्या को ज्ञापन सौंपा। संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एम.आर. मंसूरी के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में राज्य शासन के उपसचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश 21 जून 2016 के तहत उज्जैन जिले में 54 तथा बड़नगर तहसील में 13 एएनएम के रिक्त पदों की पूर्ति उपस्वास्थ्य केन्द्र पर किये जाने के आदेश हैं जिसका शीघ्र क्रियान्वयन करवाये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर सुधीर पाराशर, हमीद खान, ईरशाद खान, नरेन्द्र पांडे, दिनेश पंचोली, कन्हैयालाल बरफा, महेश धनेरिया, सागर सराठे आदि उपस्थित थे।