top header advertisement
Home - उज्जैन << छात्राओं ने रस्सा खेंच में दिखाया जोर, केश सज्जा कर सजाया रूप

छात्राओं ने रस्सा खेंच में दिखाया जोर, केश सज्जा कर सजाया रूप



उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में चल रहे स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत रस्सा खेंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के करीब 12 छात्राओं के समूहों ने हिस्सा लिया। दम लगा के हय्या, जोर लगा के हय्या के उद्घोषों के साथ छात्राओं ने अपना दम दिखाया।

महाविद्यालय की डॉ. कविता जैन मंगलम के अनुसार क्रीड़ा प्रभारी इंदू बंसल के मार्गदर्शन में पहले चेयररेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लकी सोलंकी प्रथम, आरती शर्मा द्वितीय तथा बुशरा रानी तृतीय स्थान पर रही। रस्सा खेंच में शिवानी यादव ग्रुप प्रथम, चंचल चोकसे ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा। छात्राओं के बीच केश सज्जा का आयोजन भी हुआ जिसमें पायल मंडलोई प्रथम, सुभि बघेल द्वितीय एवं लीना मकोदिया तृतीय स्थान पर रही। सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा, छात्रसंघ प्रभारी अनिल दीक्षित सहित डॉ. दिनेश सिंघल, डॉ. मधु गौतम, डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. मीना मोघे, डॉ. प्रकाश कडोतिया, डॉ. कमला चौहान, प्रीति गुप्ता, सरिता यादव विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a reply