रणकेश्वर धाम पर हनुमान मंदिर पर हुई शिखर व ध्वज स्थापना
उज्जैन। कर्म सेवा-धर्म सेवा संस्था द्वारा एमआर 5 रोड़ पर स्थित रणकेश्वर
धाम हनुमान मंदिर पर शिखर, घंटी, हनुमानजी का सोठा व ध्वज स्थापना की गई।
संस्था अध्यक्ष दर्शन ठाकुर के अनुसार कांग्रेस नेता विवेक यादव के
करकमलों से उक्त कार्य पं. शुभम उपाध्याय द्वारा संपन्न कराया गया।