महिला आयोग की संयुक्त बेंच ने समस्याएं सुनी
छतरपुर | म.प्र. राज्य महिला आयोग की कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष लता वानखेडे़ एवं सदस्य संजय सुमन राय तथा अंजू सिंह बघेल ने आज सर्किट हाउस में संयुक्त बेंच का आयोजन कर पारिवारिक, घरेलू कलह तथा अन्य परेशानियों से पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना तथा निराकरण कराने के निर्देश संबंधितों को दिये। महिला आयोग में कई वर्श से लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। संयुक्त बेंच के समक्ष निराकरण के लिये कुल 32 प्रकरण रखे गये थे। महिला आयोग की अध्यक्ष एवं सदस्यों ने शहर के जिला जेल, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, जिला अस्पताल एवं दर्शना वृद्ध आश्रम का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थायें देखीं तथा कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिये।