top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसुनवाई में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये गये

जनसुनवाई में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये गये



    उज्जैन । प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई आज संयुक्त कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव एवं एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा द्वारा की गई। जनसुनवाई में विभिन्न आवेदकों की सुनवाई करते हुए उनके आवेदनों के निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।

    जनसुनवाई में ग्राम जलवा तहसील घट्टिया की श्रीमती लोंगाबाई ने आवेदन दिया कि किसान द्वारा उनके खेत पर जाने का रास्ता रोक दिया गया है। मामले को एसडीएम घट्टिया को निराकरण के लिये भेजा गया है। ग्राम शकरखेड़ी के मानसिंह ने शिकायत की कि बंदोबस्त के दौरान हुई त्रुटि से उनके कब्जे की जमीन का उपयोग सड़क में किया गया है, उसे सुधार जाये। सम्बन्धित महिदपुर एसडीएम को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिये गये। हालूखेड़ी तराना की रंभाबाई ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने का आवेदन दिया तथा ग्राम दंगवाड़ा के निवासियों ने पट्टे पर भूमि देने की मांग की। ग्राम नारायणा महिदपुर के श्री राम ने आवेदन दिया कि उनकी भूमि सड़क में ली जा रही है, किन्तु उसका कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। वृन्दावनपुरा उज्जैन के श्री रामनिवास ने शिकायत की कि कतिपय व्यक्ति द्वारा उनके द्वारा बनाये जा रहे शौचालय में बाधा उत्पन्न की जा रही है। इसी तरह नागदा की श्रीमती तुलसीबाई ने राज्य बीमा सहायता निधि से सहायता देने की मांग की। ग्राम शेरपुर तहसील तराना के शिवलाल ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने का आवेदन दिया। सभी आवेदन सम्बन्धित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश के साथ प्रेषित कर दिये गये।

Leave a reply