24 फरवरी को बोरेश्वर यात्रा निकाली जायेगी
उज्जैन । प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मन्दिर से दंगवाड़ा स्थित दो हजार वर्ष पुराने बोरेश्वर महादेव मन्दिर तक वाहन यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष भी यह यात्रा 24 फरवरी को प्रात: 8 बजे हरसिद्धि की पाल से प्रारम्भ होकर बोरेश्वर मन्दिर तक जायेगी। इस यात्रा का नेतृत्व विधायक डॉ.मोहन यादव करेंगे। यात्रा में शहरी व ग्रामीणजन शामिल होंगे। यह यात्रा हरसिद्धि की पाल से दानीगेट, बड़ा पुल, मुल्लापुरा से इंगोरिया होते हुए गौतमपुरा रोड पर दंगवाड़ा पहुंचेगी। यहां पर महाकाल कोटितीर्थ के जल से श्री बोरेश्वर महादेव का अभिषेक किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि दंगवाड़ा में अतिप्राचीन परमारकालीन शिवलिंग स्थित है। इस शिवलिंग पर चढ़ाया जाने वाला जल पृथ्वी के गर्भ में समा जाता है।
इस सिलसिले में गत दिवस विधायक डॉ.मोहन यादव ने जनपद पंचायत उज्जैन में बैठक लेकर निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पुरातात्विक महत्व के मन्दिर व मस्ज़िदों की सूची बनाई जाये, जिससे पर्यटन विकास निगम के माध्यम से उनका जीर्णोद्धार किया जा सके। उन्होंने ग्राम पंचायतों के सरपंचों को भी बोरेश्वर यात्रा में शामिल करने के लिये कहा। बैठक में जनपद अध्यक्ष श्री राहुल जाट, उपाध्यक्ष श्री रविशंकर वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती मधुलिका शुक्ला व एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा मौजूद थे।