ऊर्जा मंत्री ने स्वेच्छानुदान से 21 व्यक्तियों को दी 97 हजार की मदद
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री एवं विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारस जैन ने अपने विधायक स्वेच्छानुदान मद से उज्जैन के 21 व्यक्तियों को कुल 97 हजार रूपये की मदद की है। अधिकतर को उपचार के लिये सहायता राशि दी है। इसके अलावा विवाह तथा अध्ययन के लिये भी सहायता प्रदान की गई है।
उज्जैन के अजय पिता बालमुकुंद, अरविंद कुमरावत, अनमोल सोलंकी, रिषिका पांचाल, विद्या राव, सुशीला मोतीलाल, आशा पति सन्दीप जैन, बजरंगसिंह गौर, सन्ध्या, रमेश पिता पीरूलाल, श्रद्धा श्रीवास्तव, पुष्पा राठौर, यशोदा पति श्यामलाल, कैलाशचन्द्र, दुर्गाशंकर, किशोर अकोदिया तथा कामिनी मेवाड़ा को पांच-पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसके अलावा मोहम्मद हुसैन तथा पूनमचन्द को चार-चार हजार रूपये व बबलू चौधरी, दिनेश चौधरी को दो-दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
विधायक नागदा ने भी 14 व्यक्तियों को की 66 हजार रूपये की मदद
विधायक नागदा-खाचरौद श्री दिलीपसिंह शेखावत ने भी अपने विधायक स्वेच्छानुदान मद से 14 व्यक्तियों को कुल 66 हजार रूपये की मदद की है। इन हितग्राहियों को राशि स्वीकृत कर दी गई है। सुमित यादव, लज्जादेवी, समरथ सेन, श्यामलाल चौधरी, शकुंतला श्यामलाल, अशोक जोशी, दिनेश अग्रवाल, महेश शर्मा, संजय राधेश्याम, रामकन्याबाई, चन्दरसिंह तथा विनय-जगदीश को 05-05 हजार रूपये की मदद की गई है। इनके अलावा राहुल चौहान, रमेशचन्द्र अंबाराम को 03-03 हजार रूपये की मदद की गई है।
विधायक तराना की स्वेच्छानुदान राशि से 19 लोगों को 84 हजार 500 रूपये की मदद
विधायक तराना श्री अनिल फिरोजिया द्वारा विधायक स्वेच्छानुदान मद से 19 व्यक्तियों को 84 हजार 500 रूपये की कुल मदद की गई है। इनमें अनोखीलाल मालीखेड़ी, भगवानसिंह कचनारिया, शिवनारायण बगोदा, मोहनलाल तिलावद, कंचनबाई कनार्दी, मणिशंकर यशवंत नगर, कविता वर्मा, नीतू वर्मा, मेघना वर्मा, कपिल, अनुज रामगोपाल सभी सुमराखेड़ी को पांच-पांच हजार रूपये, चन्दरसिंह तराना, हरबीबाई तराना, प्रभुलाल सुमराखेड़ा, मांगीलाल कायथा, बनेसिंह कनार्दी, रामसिंह कनार्दी को चार-चार हजार रूपये, अजबबाई सारोला को तीन हजार रूपये तथा ललिताबाई सुमराखेड़ा को 2500 रूपये की मदद की गई है।
विधायक डॉ.मोहन यादव के स्वेच्छानुदान मद से 17 व्यक्तियों को कुल 41 हजार रूपये
विधायक उज्जैन दक्षिण डॉ.मोहन यादव के स्वेच्छानुदान मद से 17 व्यक्तियों को कुल 41 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इनमें कमलेश नामदेव, जयकुमार जैन, रत्नेश शर्मा, संदीप हुकुमचन्द को पांच-पांच हजार रूपये, सोमेश ठाकुर, कलाबाई, वन्दना शर्मा को तीन-तीन हजार रूपये, जितेन्द्र ठाकुर, अर्चना सिंह, पुष्करन दुबे, रचना मालवीय को 1500-1500 रूपये, जयश्री दुबे, आदित्य शर्मा, दुष्यंत वर्मा, जेबा बेलीम तथा विजय घाटे को 01-01 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।