सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय की अनुशंसा पर दो कार्यों के लिये 9.50 लाख स्वीकृत
उज्जैन । जिले के खंबूखेड़ी तथा लिंबादित में सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण कार्य किये जायेंगे। इनके लिये सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत राशि स्वीकृत की गई है। सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय की अनुशंसा पर कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इनमें खंबूखेड़ी में सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण के लिये 05 लाख रूपये तथा ग्राम लिंबादित में सीमेन्ट-कांक्रीट रोड सह नाली निर्माण के लिये चार लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
विधायक महिदपुर की अनुशंसा पर कार्य स्वीकृत
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत ग्राम मकला के अहमद खां के घर से प्राथमिक विद्यालय तक सीमेन्ट-कांक्रीट रोड सह नाली निर्माण किया जायेगा। इसके लिये विधायक महिदपुर श्री बहादुरसिंह चौहान की अनुशंसा पर तीन लाख 86 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।