कालातीत ऋणों की वसूली के लिये एकमुश्त समझौता योजना
उज्जैन । जिन पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक तथा दिव्यांग हितग्राहियों को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा योजनाओं में ऋण वितरित हुआ था, परन्तु ऋण राशि उनके द्वारा जमा नहीं कराई गई है या थोड़ी बहुत ही राशि जमा की गई है, ऐसे बकायादारों के लिये शासन द्वारा ऋण वसूली हेतु एकमुश्त समझौता योजना स्वीकृत हुई है।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण उज्जैन ने बताया कि योजना के तहत बैंक की ब्याज राशि जमा न कर केवल मूलधन का ही भुगतान किया जाना है। इसके लिये एक शिविर आगामी 28 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा। सम्बन्धित हितग्राही सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग विशाला भवन द्वितीय तल भरतपुरी उज्जैन से सम्पर्क करें।