उज्जैन जिले में इस वर्ष बनेंगे 01 हजार कपिल धारा कुए
उज्जैन । उज्जैन जिले में जारी वित्तीय वर्ष में 01 हजार हितग्राहियों के खेतों में कपिल धारा कुए निर्मित किये जायेंगे। इसके लिये ग्राम सभाओं में पात्र हितग्राहियों का अनुमोदन होकर स्वीकृति पत्र जारी होंगे। जो पात्र हितग्राही इच्छुक नहीं होंगे, उनसे लिखित सहमति ली जायेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत ने बताया कि मनरेगा योजना में पात्रता रखने वाले ग्रामीण परिवारों में से एक से ढाई एकड़ के सभी किसानों के यहां कपिल धारा कूप निर्मित किये जाने के प्रयास होंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पांच-पांच कुओं की स्वीकृति सुनिश्चित की गई है।