top header advertisement
Home - उज्जैन << 05 पंचायत सचिवों को जारी किये गये कारण बताओ सूचना-पत्र

05 पंचायत सचिवों को जारी किये गये कारण बताओ सूचना-पत्र



    उज्जैन । पदीय कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही तथा वरिष्ठों के आदेश की अवहेलना पर 05 ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये गये हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएस रावत ने सूचना-पत्र जारी करते हुए बताया है कि सम्बन्धित सचिवों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की बैठक में बगैर सूचना या पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहकर शासकीय कार्य में लापरवाही बरती गई।

    जिन सचिवों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया है, उनमें ग्राम पंचायत टूटियाखेड़ी के राधेश्याम गुर्जर, अमलावदिया के हरिराज सिंह, नागझिरी के भगवानसिंह गुर्जर, कुंडला के गोरधनलाल तथा ग्राम पंचायत पिपल्या सारंग के शंकरसिंह बड़गुर्जर सम्मिलित हैं।

Leave a reply