top header advertisement
Home - उज्जैन << तहसीलदारों को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित

तहसीलदारों को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित



    उज्जैन । राज्य शासन द्वारा बैंकों की बकाया राशि की वसूली हेतु जारी की गई रेवेन्यू रिकवरी सर्टिफिकेट योजना अन्तर्गत वसूलियों को बढ़ावा देने के लिये राजस्व अधिकारियों को उनके द्वारा की गई वसूली हेतु प्रोत्साहन राशि के रूप में कुल वसूली का एक प्रतिशत का भुगतान किया जाता है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने वर्ष 2015-16 के लिये 11 तहसीलदारों को कुल तीन लाख 65 हजार 255 रूपये की राशि के चेक वितरित किये गये। कलेक्टर ने तहसीलदार श्री पीके सेनगुप्ता को 10 हजार 877 रूपये, सुश्री निधि वर्मा को 10 हजार 716 रूपये, श्रीमती ममता पटेल को 1394 रूपये, श्री डीके वर्मा को 21028 रूपये, श्री सुनील पाटिल को 15256 रूपये, श्री विवेक सोनकर को 55659 रूपये, श्री शेखर चौधरी को 51634 रूपये, श्री राजाराम करजरे को 42426 रूपये तथा श्री धीरेन्द्र पाराशर को 9162 रूपये का चेक वितरित किया।

Leave a reply