top header advertisement
Home - उज्जैन << भोपाल से आए डायरेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन का प्रशिक्षण दिया

भोपाल से आए डायरेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन का प्रशिक्षण दिया



उज्जैन : सीएम हेल्पलाईन से सम्बंधित शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया को समझाने और निराकरण में आ रही समस्याओं के समाधान के तरीकों को बताने के लिये सोमवार को नगर निगम परिषद हॉल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
    प्रशिक्षण में भोपाल से पधारे सीएम हेल्प लाईन के डायरेक्टर श्री एस.एस. चौहान ने निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों को विस्तार से समझाते हुए शिकायतों के निराकरण का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में अपर आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, सीएम हेल्प लाईन के नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्तगण श्री आर.पी. श्रीवास्तव, श्री सुनिल शाह, श्री योगेन्द्र पटेल के साथ ही लेव्हल एक एवं दो अधिकारी तथा कम्प्यूटर आपरेटर सम्मिलित रहे।

 

Leave a reply