सांसद प्रो. चिंतामणि जी मालवीय के जनसंवाद में बड़ी तादाद में दूरदराज से आए आवेदक
लगभग 550 से अधिक संख्या में जिले भर से पहुॅंचे लोग
उज्जैन:-
उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सेवाभावी व संवेदनशील सांसद प्रो. चिंतामणि जी मालवीय संसदीय क्षेत्र की जनता से निरन्तर संपर्क बनाए रखने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिये समय समय पर जनसंवाद करते रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 20.02.2017 को कोठी रोड स्थित अपने कार्यालय पर सांसद जी ने जनसंवाद कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ किया जो कि दोपहर लगभग 3.30 बजे तक चला। जनसंवाद के दौरान संसदीय क्षेत्र के दूरदराज से बड़ी तादाद में आवेदक अपनी समस्याएॅं लेकर सांसद जी के समक्ष पहुॅंचे। सांसद जी ने समस्याओं की प्रकृति का परीक्षण कर तत्काल संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर ही चर्चा कर समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिये एवं आवश्यक पत्राचार की कार्यवाही भी की।
जनसंवाद के दौरान आवेदकों से प्राप्त प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही एवं उनके निराकरण तुरंत हो जाने से क्षेत्रवासियों तथा जन जन तक सांसद जी की पहुॅंच के परिणामस्वरूप आज लगभग 550 से भी अधिक संख्या में आवेदकों ने सांसद जी के समक्ष अपनी बात रखी। पूर्व में आयोजित जनसंवाद के दौरान जिन प्रकरणों का समाधान किया गया था उनके आवेदकों ने सांसद जी का आभार मानते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।
आज आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत रिश्वतखोरी की शिकायत, ग्रामीण व शहरी मैजिक संचालकों के रूट निर्धारण, शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान नहीं होने, प्रधानमंत्री आवास के लिये पट्टा स्वीकृति, बिजली आपूर्ति, बीमारी उपचार हेतु वित्तीय सहायता, बलराम तालाब योजनांतर्गत हितग्रही को स्वीकृत राशि अन्य के द्वारा धोखाधडी से बैंक खाते से आहरित कर लिये जाने के संबंध में (हरूबाई निवासी ईसाकपुर तह. घटिया), घरेलू कनेक्शन के लिये डी.पी. लगाने, राशन कार्ड में नाम जोडे जाने व राशन नहीं मिलने की गंभीर शिकायतें, ग्राम पंचायत सचिवों की अनियमितता एवं मनमानी के विरूद्ध शिकायत, आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनका निराकरण हेतु सांसद महोदय द्वारा तत्काल निर्देश प्रसारित किये गये।
सांसद जी द्वारा जनसमस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान की इस कार्यशैली से जनसंवाद में आने वाले आवेदकों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। जनसेवा की भावना से आयोजित किये जा रहे जनसंवाद कार्यक्रमों से आम जनता के बीच सांसद जी की सहज उपलब्धता को संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में सराहा जा रहा है।