50 शासकीय सेवकों को मिली इलाज पर व्यय की कार्योत्तर स्वीकृति, संभागायुक्त ने संभागीय बैठक में किए प्रकरण स्वीकृत
उज्जैन । उज्जैन संभाग के उज्जैन सहित अन्य जिलों के 50 शासकीय सेवकों के निजी अस्पतालों में कराए गए इलाज पर हुए व्यय की संभागायुक्त श्री रवीन्द्र पस्तोर ने कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की है। अब उन्हें स्वीकृत राशि शीघ्र उनके बैंक खातों में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
संभागायुक्त श्री रवीन्द्र पस्तोर की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आज सोमवार को आयोजित हुई इस बैठक में मेडिकल कॉलेज इन्दौर के एचओडी डॉ.अजयदीप भटनागर, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री जेएस भदौरिया, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.निधि व्यास, सिविल सर्जन डॉ.मालवीय आदि उपस्थित थे।
बैठक में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने शासकीय सेवकों के प्रदेश के निजी अस्पतालों में कराए गए उपचार के कुल 70 प्रकरण रखे गए। इनमें समिति के विचार-विमर्श उपरान्त 20 प्रकरणों को अपात्र पाए जाने से निरस्त किया गया, शेष 50 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में प्रस्तुत प्रकरणों में सर्वाधिक प्रकरण पुलिस विभाग के 27 थे। इससे कम न्यायालय के 14 प्रकरण थे, जिनमें सभी प्रकरणों में शत-प्रतिशत चिकित्सा प्रतिपूर्ति को कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।