शिवरात्रि पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी अपने परिजनों को दर्शन नहीं करायेंगे, ऐसा पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में शिवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि जिन कर्मचारियों की शिवरात्रि पर महाकालेश्वर मन्दिर में ड्यूटी लगेगी, वे न तो खुद और न ही अपने परिजनों को लाईन तोड़कर दर्शन करवायेंगे। ऐसा करता पाये जाने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने इसी के साथ शिवरात्रि पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था करने, 10 हजार वर्गफीट में विभिन्न स्थानों पर छाया के लिये टेन्ट लगाने, इसी तरह सम्पूर्ण मन्दिर परिसर एवं बाहर मेटिंग की बिछात करने, मन्दिर के अन्दर एवं बाहर साईनेज लगाने, पार्किंग के लिये सुस्पष्ट स्लॉट बनाने तथा स्वास्थ्य विभाग को चौबीस घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने शिवरात्रि की सभी तैयारियां 23 तारीख की शाम तक पूर्ण करने की हिदायत व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को दी है। दर्शनार्थियों के प्रबंध की व्यवस्थाएं शिवरात्रि के बाद 26 फरवरी तक लगाये रखने को कहा है।
सभी विभागों में प्लानिंग सेल गठित होगा
अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में योजना एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा बताया गया कि सभी विभागों में पृथक से प्लानिंग सेल गठित किया जाना है। सांख्यिकी विभाग द्वारा इसी सेल से समन्वय किया जायेगा। इस सेल में विभाग के परियोजना से जुड़े हुए अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य अधिकारी की नियुक्ति होगी। कलेक्टर ने योजना विभाग के निर्देश अनुसार प्रत्येक कार्यालय में प्लानिंग सेल गठित करने के निर्देश दिये हैं।
गेहूं उपार्जन के लिये कराये गये पंजीयनों का सत्यापन 28 फरवरी तक
कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये अब तक करवाये गये 41 हजार पंजीयनों का सत्यापन आगामी 28 फरवरी तक करने के निर्देश अधीक्षक भू-अभिलेख को दिये हैं। जहां पर पटवारी किसी कारण से उपलब्ध नहीं हैं, उन हलकों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा पंजीयन का सत्यापन किया जायेगा। सभी एसडीएम को इस सिलसिले में त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया है।
जिन स्कूलों के पास खेल मैदान नहीं हैं, उनको मान्यता नहीं दी जाये
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन निजी स्कूलों के पास खेल मैदान नहीं हैं, उनकी मान्यता का नवीनीकरण नहीं किया जाये। इसी तरह उन्होंने जीर्ण-शीर्ण भवनों को गिराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों में एक जैसी यूनीफार्म हो, इसका प्रयास करने के लिये भी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि 22 एवं 23 फरवरी को बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों का वितरण किया जायेगा।
दिव्यांगों के विवाह के लिये 80 जोड़े फायनल
बैठक में जानकारी दी गई कि दिव्यांगों के विवाह के लिये अभी तक 80 जोड़ों की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं एवं इनको शासन स्तर से योजनाओं का लाभ देने के लिये कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। कलेक्टर ने बिना केवाईसी के किसी भी जोड़े का विवाह नहीं कराने के लिये निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने प्रत्येक अधिकारी को एक-एक जोड़े के सम्पर्क में रहने के लिये कहा है।
तराना एवं खाचरौद जनपद शीघ्र ओडीएफ होंगे
बैठक में जानकारी दी गई कि स्वच्छता अभियान के तहत तराना एवं खाचरौद जनपद शीघ्र ही खुले में शौच से मुक्त घोषित किये जायेंगे। इसी तरह माकड़ोन नगर परिषद 28 फरवरी को ओडीएफ घोषित की जायेगी। कलेक्टर ने नागदा एवं तराना शहर पर विशेष ध्यान देने के लिये टीम गठित करने को कहा है। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा भी की तथा उज्जैन जनपद को निर्देशित किया कि वे प्रथम चरण में 300 प्रधानमंत्री आवास मार्च माह तक पूर्ण करें। इसी के साथ उन्होंने स्टेण्डअप योजना के प्रचार-प्रसार के लिये विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिये हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती रानी बंसल, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री अभिषेक दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत, श्री रजनीश श्रीवास्तव, श्री एसएस रावत, सुश्री शैली कनास, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, श्री टीआर सोलंकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।