मूर्ति निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस के उपयोग पर बंदिश लगाने की अपील
उज्जैन । पर्यावरण संरक्षण समिति के डॉ.विमल गर्ग एवं उनके सहयोगियों ने कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे से मिलकर दुर्गा उत्सव एवं गणेश उत्सव पर मूर्ति निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं रासायनिक रंगों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आग्रह किया। कलेक्टर द्वारा समय पर उक्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति के श्री श्याम माहेश्वरी, श्रीमती प्रीति गोयल व श्रीमती सुरेखा तंवर मौजूद थीं।