नि:शुल्क आयुष मेगा शिविर 21 फरवरी को
उज्जैन । जनमानस को लाभान्वित करने के लिये जिला चिकित्सालय परिसर में पुराने बच्चा वार्ड के पास विशाल मेगा शिविर का आयोजन मंगलवार 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा के द्वारा उक्त शिविर में मौसमी बीमारी के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप, रक्ताल्पता, संधिवात एवं अर्श के अतिरिक्त पुराने रोग जैसे चर्मरोग, एलर्जी आदि का परीक्षण कर नि:शुल्क औषधि वितरित की जायेगी।
शिविर के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती मीना जोनवाल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.प्रदीप चतुर्वेदी संभागीय आयुष अधिकारी करेंगे। उक्त जानकारी जिला आयुष अधिकारी डॉ.ओमप्रकाश पालीवाल ने दी।