top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने लगभग एक करोड़ 16 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया

ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने लगभग एक करोड़ 16 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया



    उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने वार्ड-1 भैरवगढ़ में एक करोड़ 15 लाख 90 हजार रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि विकास के काम निरन्तर हो रहे हैं और शासन का संकल्प है कि विकास कार्य लगातार चलते रहें। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे हितग्राही, जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है, वे अपनी सम्बन्धित गैस एजेन्सी के यहां अपना आवेदन-पत्र प्रस्तुत करें। भारत सरकार ने गरीबों की मदद के लिये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विधानसभावार नि:शुल्क विवाह आगामी दिनों में कराये जायेंगे। क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि वे विवाह के लिये जोड़ों को तैयार करें।

    भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि उज्जैन नगर निगम के प्रत्येक वार्ड की समस्याओं का सतत प्रयास कर विकास के कार्य निरन्तर कराये जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का समय-समय पर जरूर ध्यान दिया जाये और जहां निर्माण कार्य गलत हो रहे हैं उन्हें सही करवाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव एवं शहरों के हर वार्डों में विकास कार्यों का सिलसिला निरन्तर जारी है। उज्जैन के विभिन्न मन्दिरों का जीर्णोद्धार का कार्य हो या सिंहस्थ में किये गये स्थायी संरचनाएं हो, विकास ही विकास हमारे सामने दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर सुश्री विनीता शर्मा, श्री रामचन्द्र कोरट, श्रीमती राजश्री जोशी, श्री सतीश राठौर, पार्षद श्री संजय कोरट आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त कर क्षेत्र के विकास की बात कही। ऊर्जा मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभिन्न निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया।

    उल्लेखनीय है कि वार्ड-1 में विधायक निधि से राम नगर व गणेश नगर में सड़क निर्माण कार्य के लिये 16 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। इसी प्रकार नगर निगम बोर्ड एवं पार्षद निधि से गणेश मन्दिर में सभा मण्डप के लिये 16 लाख, सिद्धवट मार्ग पाथवे निर्माण के लिये 18 लाख, विभिन्न क्षेत्रों में नाली निर्माण कार्य के लिये आठ लाख, सभा मण्डप के लिये 10 लाख, छोटी मस्ज़िद के हॉल निर्माण के लिये आठ लाख, मोजमखेड़ी, कोलूखेड़ी में आंगनवाड़ी निर्माण कार्य के लिये 17 लाख, मोजमखेड़ी में सीमेन्ट रोड निर्माण कार्य के लिये 16 लाख, पं.मदनलाल शर्मा उद्यान के विकास कार्य के लिये दो लाख 80 हजार, उन्हेल रोड पर रोटरी निर्माण के लिये दो लाख, इन्दरसिंह रघुवंशी की गली में रोड एवं नाली निर्माण कार्य के लिये चार लाख 10 हजार रूपये, पेवर ब्लॉक सिद्धवट परिसर में 11 लाख, गणेश नगर में क्रासडेन निर्माण के लिये एक लाख और सिद्धवट मन्दिर पर कुण्ड निर्माण के लिये दो लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है। भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर श्री रज्जूभाई, सतीशजी, रामा गुरू, विक्रम आदि उपस्थित थे।

Leave a reply