महाशिवरात्रि पर्व पर सभी दर्शनार्थियों के लिये गर्भगृह एवं नन्दी हॉल में रहेगा प्रतिबंध
उज्जैन । महाशिवरात्रि पर्व 24 फरवरी को है। पर्व को ध्यान में रखते हुए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन की व्यापक व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। व्यवस्थाओं से सम्बन्धित बैठक सोमवार 20 फरवरी को प्रशासक कक्ष में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने महाकाल में तैनात किये गये अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने बताया कि समस्त दर्शनार्थी का 23 फरवरी की शाम से 25 फरवरी की शाम तक महाकाल मन्दिर के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। कोई भी अधिकारी-कर्मचारी या महाकाल के सेवक अनाधिकृत रूप से किसी को प्रवेश दिलवाने का प्रयास करेंगे, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। समस्त दर्शनार्थियों को महाशिवरात्रि पर्व पर उक्त तिथि में भगवान महाकाल के दर्शन नन्दी हॉल के पीछे बेरिकेट से करवाये जायेंगे। पर्व के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें निर्देश दिये हैं कि वह ड्यूटी के दौरान अपने परिजनों या परिचितों को अनाधिकृत रूप से दर्शन के लिये प्रवेश न करायें। इस पर विशेष कड़ी नजर रखी जायेगी। ऐसा पाये जाने पर समबन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चौहान को प्रशासक के सहयोगी अधिकारी एवं समस्त व्यवस्थाओं का प्रभार सौंपा गया है। उनके सहयोगी चार कर्मचारियों को लगाया गया है। भस्म आरती व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं सम्पूर्ण दर्शन व्यवस्था की जिम्मेदारी सहायक प्रशासक श्री शेखर चौधरी को सौंपी गई है और इनके सहयोगी दो कर्मचारियों को लगाया गया है। प्लाटून कमांडर श्री वीरेन्द्रसिंह तोमर को अग्निशमन व्यवस्था एवं सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। इनके सहयोगी के रूप में दो कर्मचारियों को तैनात किया गया है। प्रचार-प्रसार एवं मीडिया की व्यवस्था जनसम्पर्क अधिकारी के जिम्मे रहेगी। नि:शक्त दिव्यांगजनों की व्यवस्था का प्रभार सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एसपी दीक्षित को सौंपा गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सत्कार शाखा एवं मन्दिर के समस्त प्रकार के वाहनों की व्यवस्था हेतु सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ को जिम्मेदारी दी गई है। इनके सहयोग के लिये भी तीन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सहायक प्रशासक सुश्री शिवानी श्रीवास्तव को पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था और मन्दिर की कर्मचारियों की ड्यूटी का प्रभार सौंपा गया है। इनके सहयोग के लिये छह कर्मचारी लगाये गये हैं। नन्दी हॉल की सम्पूर्ण दर्शन व्यवस्था की जिम्मेदारी विधि अधिकारी श्री मनोज पाठक एवं सहायक विधि अधिकारी श्री उमेशसिंह तोमर को सौंपी गई है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसी प्रकार कंट्रोल व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, पीए सिस्टम, विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत सुरक्षा की जिम्मेदारी आईटी प्रभारी श्री सुमन्त सन्नीग्रही को दी गई है। इनके सहयोग के लिये आठ कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सहायक यंत्री श्री सूर्यनारायण सोनी एवं उपयंत्री श्री अशोक दुबे को साफ-सफाई व्यवस्था, टेन्ट एवं बेरिकेट्स एवं जूता स्टेण्ड की व्यवस्था का प्रभार सौंपा गया है। इनके सहयोग के लिये पांच कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसी तरह 151 काउंटर पर टिकिट व्यवस्था एवं समस्त प्रकार के केस से सम्बन्धित कार्यों की सम्पूर्ण व्यवस्था श्री बहादुरसिंह राणावत, श्री एसएन शर्मा, श्री मुकेश आहूजा लेखा अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारी तैनात किये गये हैं। धर्मशाला की व्यवस्था का प्रभार श्री एसपी दीक्षित को सौंपा गया है। अन्नक्षेत्र एवं लड्डू निर्माण इकाई की व्यवस्था का प्रभार श्री शैलेष गुप्ता को सौंपा गया है। इस सम्बन्ध में उक्त आदेश श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक द्वारा जारी कर दिये गये हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, प्रशासक श्री अवधेश शर्मा, सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चौहान, सुश्री शिवानी श्रीवास्तव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़, श्री एसपी दीक्षित तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।