इको ग्रीन होली मनाई जाएगी, शांति समिति की बैठक हुई
उज्जैन । होली त्यौहार पर रासायनिक रंगों का प्रयोग न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही होलिका दहन में अधिक से अधिक कंडों का प्रयोग करते हुए इको ग्रीन होली मनाई जाएगी। महाशिवरात्रि पर्व पर यातायात के समस्त प्रबंध किए जाएंगे तथा 84 महादेव मंदिरों की साफ-सफाई एवं सुगम दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने यह बात आज पुलिस कंट्रोलरूम में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही। शांति समिति की बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री एम एस वर्मा ने कहा कि आनेवाले महाशिवरात्रि, होली एवं गुड़ी पड़वा त्यौहारों पर शांति एवं सौहार्द्र का वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा एवं इस हेतु आदतन अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी।
शांति समिति की बैठक आज पुलिस कंट्रोलरूम में आयोजित की गई। इसमें शांति समिति के सदस्यों द्वारा उपयोगी सुझाव दिए गये। सदस्य श्री अशोक प्रजापत ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर रिंग रोड एवं अन्य मंदिरों में प्रकाश एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्री रूप पमनानी ने कहा कि शिवरात्रि पर वीआईपी प्रवेश पर बंदिश लगाई जाए। श्री महेन्द्र गादिया ने कहा कि होली के त्यौहार पर गोपाल मंदिर में सिटी डिस्पेंसरी एरिया में मेडिकल टीम बैठाना चाहिए एवं आवारा पशुओं पर नियंत्रण करना चाहिए। श्री शक्तिसिंह चौधरी ने शिवरात्रि पर पुलिस कर्मियों से श्रद्धालुओं के साथ सद्व्यवहार करने की अपील की। श्री प्रकाश चौबे ने अप्रिय घटनाओं को रोकने का सुझाव दिया। श्रीमती शोभा छानीवाल ने विष्णुसागर पर महिला पुलिस तैनाती की मांग रखी। श्री रामेश्वर दास ने त्यौहार पर शस्त्र लेकर चलने पर रोक लगाने का सुझाव दिया। इसी तरह श्री सत्यनारायण पवांर ने गेर निकालने के समय अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया। श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने शहर के प्रवेश द्वारों पर अनाधिकृत वस्तुओं के विक्रय पर रोक लगाने की मांग की। श्री अनिल सिंह चंदेल ने शोरगुल पर नियंत्रण की बात रखी। श्रीमती रजनी कोटवानी ने हॉकर्स झोन बनाने की मांग रखी। श्री मुकेश जैन ने असमाजिक तत्वों पर नियंत्रण करने का सुझाव दिया। श्री बाकीर अली रंगवाला ने डीजे पर नियंत्रण करने का सुझाव दिया। श्री महेंन्द्र सिंह बेस ने अवैध ऑटो एवं मैजिक बंद करने का सुझाव दिया। श्री द्वारकाधीश चौधरी ने फूलपाति के लिए सुरक्षा व्यवस्था लगाने का सुझाव दिया। श्री राजेन्द्र भारती ने 84 महादेव एवं अन्य शिवालयों पर बैरिकेटिंग व प्रकाश व्यवस्था करने का सुझाव दिया। श्री शमीम अहमद खान ने हरिफाटक ओवर ब्रिज की लाइट ठीक करने एवं नियमित पुलिस चेकिंग करने का सुझाव दिया। श्री बन्ने मियां ने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने, श्री चरणजीत सिंह गिल ने हरिफाटक क्षेत्र में साइनेज लगाने, श्री कुतूब फातेमी ने दिव्यांग विवाह में शांति समिति को भागीदारी करने की बात रखी। इसी तरह श्री सिराजुद्दीन ने डीजे पर शान्ति भंग करने वाली अनाधिकृत सीडी बजाने पर कार्रवाही करने की मांग की। शांति समिति की बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, सदस्य श्री प्रवीण ठाकूर, श्री निरूक्त भार्गव, श्री सुरेन्द्र सिंह अरोरा , हाजी इब्राइम पटेल सहित शांति समिति के गणमान्य सदस्य मौजूद थे।
शांति समिति की बैठक के अंत में बोहरा समाज के धर्मगुरू के परिवार में परिवारजन के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई।