प्रदेश में टेक्सटाईल क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिये अनुदान
उज्जैन । प्रदेश में टेक्सटाईल क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिये विशेष सुविधाएँ दी जा रही हैं। सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर की वस्त्र उद्योग इकाइयों को टेक्नालॉजी अपग्रेडेशन फंड स्कीम में संयंत्र और मशीनरी में 01 करोड रुपये तक और पात्र निवेश का 10 प्रतिशत निवेश अनुदान दिया जायेगा। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग वस्त्र उद्योग इकाइयों को ब्याज अनुदान भी देगा।