10 दिनी शिविर का शुभारंभ, 60 छात्राओं ने लिया भाग
Ujjain @ विक्रम विवि के पीजी डिप्लोमा योग के प्रशिक्षित छात्र दल द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल प्रांगण में 10 दिनी शिविर का शुभारंभ शोमी मित्रा सरकार, मधु गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर में 60 छात्राएं मौजूद रहीं। जानकारी महेंद्र झंवर, वीरेंद्र रांगी एवं ऋतु विश्नोई ने दी।