भागवत कथा की पूर्णाहुति पर विश्व शांति के लिए दी यज्ञ में आहूति
उज्जैन। शास्त्रीनगर मैदान में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा अमृत ज्ञान की पूर्णाहुति रविवार को हुई। कथा समापन पर हवन का आयोजन हुआ जिसमें विश्व शांति की कामना के साथ आहूतियां डाली गई।
संत कृष्णमुरारी बापू अयोध्यावाले के मुखारबिंद से भक्तों ने 7 दिनों तक भक्तों ने भागवत श्रवण की। समापन अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. बटुकशंकर जोशी, प्रदेश सचिव चेतन प्रेमनारायण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, विकास कपूर, पार्षद रिंकू बेलानी, शहर कांग्रेस संगठन सचिव अर्जुन राठौर, दीपक उपाध्याय, हरनामसिंह यादव, राकेश गिरजे, अशोक उदयवाल, सुभाष यादव, राघवेन्द्रसिंह भदौरिया, दीपक बेलानी, निर्मला बुआजी ने आरती की।