सहकारी संगोष्ठी में हुआ सम्मान
उज्जैन। जिला सहकारी संघ मर्यादित के तत्वावधान में एक सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिले की विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संगोष्ठी में सहकारिता में हुए नवाचार अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गठित होने वाली सहकारी समितियां जिसमें जैविक खाद, रहवासी, सेवा दायी, बीज, पर्यटन, परिवहन के संबंध में जानकारी देते हुए उपरोक्त समितियों के गठन से होने वाले लाभ, शासन की अंशपूंजी सहायता योजना, ई रिक्षा समिति के गठन तथा केन्द्र शासन की स्टैंड अप योजना तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेने की अपील की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. मनोज जायसवाल ने बताया कि ठेला तथा अन्य मजदूरी करने वाले लोगों के लिए रिक्षा क्रय हेतु शासन की ग्यारंटी पर ऋण प्राप्त होगा। जिससे लोगों को रोजगार प्राप्त होने के साथ ही साथ प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। संगोष्ठी में समरथ सेवा सांस्कृतिक समित के योगेन्द्रसिंह के नेतृत्व में उनकी मित्र मंडली द्वारा जिला सहकारी संघ को प्रदेश में प्रथम स्थान पर भोपाल में पुरस्कृत करने पर जिला सहकारी संघ के प्रभारी अधिकारी डॉ. मनोज जायसवाल, प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी का सम्मान जिला सहकारी बैंक उज्जैन के अध्यक्ष किशनसिंह भटोल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर भटोल ने कहा कि जिला संघ की प्रोटोकाल में सबसे बड़ी संस्था है। जिला संघ को सम्मान मिलना जिले के सहकारी आंदोलन के लिए गर्व का विषय है। सम्मान सभी के मिले जुले कार्य में सहयोग का प्रतिफल है। कार्यक्रम में जिला कृषि बैंक के महाप्रबंधक डॉ. विजयकुमार जैन, पुरषोत्तम शर्मा, यशवंत जैन, सुदेश नीमा, विनय शाह, जीवन पोरवाल, दीपक गेहलोत, राजेश शर्मा, बी.जी. व्यास, विनायक राजुरकर, एन.पी. बोहरे, मुकेश जोशी, शांतिलाल चौहान, विमलेश डोसी, कोमल जैन, कैलाश वर्मा, ईश्वर अग्निहोत्री, संजय शर्मा, मदन व्यास, भगवानदास गिरी, ज्ञानी, नारायणसिंह, कमलसिंह, मनोहरसिंह, संतोष विश्वकर्मा, शंकरसिंह, शिवकुमार गेहलोत, सत्यनारायण तंवर, सुमेरसिंह आदि उपस्थित थे। संचालन एवं आभार प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी ने किया।