सामाजिक संसद दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष पद के चार दावेदरों की सूची जारी
उज्जैन। सामाजिक संसद दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष पद के लिए 4 दावेदारों
के नाम सामने आए हैं। दावेदारों के नाम अशोक जैन चायवाला, शैलेन्द्र जैन,
धर्मेन्द्र सेठी तथा सचिन कासलीवाल है, इन नामों की सूची जारी कर दी गई
है।
चुनाव अधिकारी सुबोधकुमार जैन के अनुसार श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन
पंचायती मंदिर में मतदान होगा। निर्वाचन की सभी प्रक्रिया 12 फरवरी से 21
फरवरी तक श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर फ्रींज में रात्रि 6
से 8 बजे के मध्य नामांकन पत्र लेना, जमा करना सहित चुनाव संबंधित सभी
प्रक्रिया संपन्न हो रही है। निर्वाचन, मतदान 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे
से दोपहर 4 बजे के मध्य संपन्न होगा। 30 मिनिट पश्चात मतगणना शुरू की
जाकर परिणाम घोषित किये जाएंगे। 4 अध्यक्ष पद के दावेदारों ने नामांकन
भरे हैं। निर्वाचन में एक ही नामांकन पत्र नाम वापसी के पश्चात शेष रहने
पर 20 फरवरी 2017 को ही निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया
जाएगा। सुबोध जैन के अनुसार सदस्यता सूची सामाजिक संसद द्वारा प्रदान की
गई है। मतदाता सूची तैयार करने में किसी मतदाता का नाम त्रुटिवश रह गया
हो, गलत छप गया हो तो ऐसी स्थिति में मूल रसीद प्रस्तुत करने पर नाम
मतदाता सूची में जोड़ा जा सकेगा।