top header advertisement
Home - उज्जैन << महू की साईधाम ने जीता राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट, कड़े मुकाबले में इंदौर आनंद क्लब को 1-0 से हराया

महू की साईधाम ने जीता राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट, कड़े मुकाबले में इंदौर आनंद क्लब को 1-0 से हराया



उज्जैन। दशहरा मैदान फुटबाल समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में महू की टीम साईधाम गोधरिया ने इंदौर आनंद क्लब को 1-0 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। 

संयोजक यशवंत पटेल एवं राहुल उपाध्याय के अनुसार विधायक डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य, भाजपा नगर महामंत्री सुरेश गिरी के विशेष आतिथ्य में विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज तिवारी, प्रकाश डाबी, घोटू पटेल, महेन्द्र चतुर्वेदी, जी.एस. पाठक,विनोद ज्वारिया, दिलीप झांझोट, जितेन्द्र मुकाती, समरजीत साहनी, विनीत डेनियन, हरिश पंवार, राकेश मुकाती, पवन पोल, रवि जाटव, लाखनसिंह ठाकुर, रोजर डेविड, मनोज जोशी, जॉयसिंह, लोकेश गोशवाल, आरिफ खान, विनोद बुआ, विशाल सिलावट आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply