कालिदास संकुल में हुआ सिंधी नाटकों का मंचन
उज्जैन। रविवार को कालिदास अकादमी स्थित संकुल हॉल में 3 सिंधी नाटकों की प्रस्तुतियां हुई। टिकेमल जो टिकाणो, रिटराग और उमर की संझा नाटक में कटनी के 15 से ज्यादा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
संस्था के प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार नाटकों के मंचन के प्रारंभ में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन यादव, शिवा कोटवानी, रूप पमनानी, राजेन्द्र प्रेमचंदानी, अर्जुन खत्री, रमेश सामदानी, दौलत खेमचंदानी की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। संचालन मीना वाधवानी ने किया एवं आभार पुष्पा कोटवानी ने माना।