अभिव्यक्ति मंच पर शहीद जवानों के साथ वीर शिवाजी को किया याद
उज्जैन। जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है, वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं! जमीर बेचना हमें आया नहीं, वरना दौलत तो हम भी कमा लेते।
शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच से इसी तरह की शेरो शायरियां और नृत्य, गीतों की प्रस्तुति नन्हीं प्रतिभाओं ने दी। साथ ही वीर शिवाजी की गाथाएं भी बच्चों ने सुनाई। संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार पिछले दिनों कश्मीर घाटी में आतंकी मुठभेड़ में शहीद 5 सैन्य अधिकारी एवं जवानों को श्रध्दा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर विजय अग्रवाल, हितेश काले, राजीव तुंगारे, राहुल उपाध्याय, रमेश सोनी, विकास भार्गव, अतीत राजपूत, नितीन कीर, सुमित शमी, मुकुंद सर, पंकज शर्मा, रमेशसिंह सिसौदिया, श्रीनाथ चौधरी आदि उपस्थित थे।