मौनी बाबा ने 1 घंटे की भक्तों से मुलाकात
उज्जैन। सदाशिव मंदिर गंगाघाट पर रविवार को मोनी बाबा ने आम जनता को
दर्शन दिये। लोगों की समस्याओं का पट्टी पर लिखकर उनके उपाय बताए।
मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी के अनुसार मौनी बाबा प्रति रविवार दोपहर 12
से 1 बजे तक आम नागरिकों से मिलेंगे। इसी कड़ी में रविवार को भी मौन धारण
किये 108 वर्षीय मौनी बाबा आमजन से मिले। इस अवसर पर इंदौर, शाजापुर,
जावरा, मंदसौर, उन्हेल, अजमेर सहित अन्य स्थानों से करीब 75 भक्तों ने
मौनी बाबा के दर्शन लाभ लिये।