उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने फिरोजिया ट्राफी के विजेताओं को पुरस्कृत किया
उज्जैन | उज्जैन में स्व.श्री भूरेलाल फिरोजिया की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 19 फरवरी को हुआ। स्थानीय क्षीर सागर स्टेडियम में इस अवसर पर प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल सम्मिलित हुए। विजेताओं को उद्योग मंत्री श्री शुक्ल, सांसद डॉ. चिन्तामणि मालवीय, विधायक तराना श्री अनिल फिरोजिया तथा श्री बाबूलाल जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया। फायनल मैच की विजेता टीम को तीन लाख रूपये नगद तथा ट्राफी दी गई। उपविजेता टीम को डेढ़ लाख रूपये तथा ट्राफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज के विजेताओं को भी आकर्षक पुरस्कार दिये गये।
पंचम गणेश क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित फिरोजिया ट्राफी 2017 के समापन अवसर पर उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक शानदार फायनल मैच रहा। दर्शकों व खिलाड़ियों के उत्साह से वे अभिभूत हैं। यह एक बढ़िया आयोजन हुआ है। इसके लिये बधाई और विजेताओं को शुभकामनाएं। सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने अपने सम्बोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से स्थानीय दर्शक आनन्द से सराबोर हुए हैं। उन्होंने विजयी टीम को शुभकामनाएं दीं। विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने प्रारम्भ में अपने उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन मध्य प्रदेश में सर्वाधिक नगद ईनामी राशि का आयोजन है। युवाओं में इस आयोजन से खेल के प्रति महत्वपूर्ण रूप से उत्साह का संचार हुआ है। मध्य प्रदेश शासन भी खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के प्रति कृत संकल्पित है।