सहायक प्रशासक श्री चौधरी ने ‘डी’ गेट का औचक निरीक्षण किया
उज्जैन | श्री महाकालेश्वर मन्दिर में हाल ही में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सहायक प्रशासक श्री शेखर चौधरी को महाशिवरात्रि पर्व के उद्देश्य से पदस्थ किया है। श्री चौधरी ने आज रविवार 19 फरवरी को पुलिस चौकी के समीप ‘डी’ गेट का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि इस गेट से प्रोटोकाल अनुसार निर्धारित श्रद्धालु ही प्रवेश ले रहे हैं। उन्होंने गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी एवं सेवकों को निर्देश दिये कि आम श्रद्धालु ‘डी’ गेट से न प्रवेश करें, यह सुनिश्चित किया जाये। 151 रूपये की रसीद लेने वाले श्रद्धालुओं की टिकिट चेक किये जायें। श्री चौधरी ने निर्देश दिये कि मोबाइल, पॉलीथीन, बैग आदि भी श्रद्धालु मन्दिर में न ले जायें, यह भी सुनिश्चित किया जाये। श्री चौधरी ने पुलिस चौकी प्रभारी के साथ सामान्य दर्शनार्थियों के प्रवेश की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।