सिगरेट पीने से रोका तो गार्ड से की मारपीट
Ujjain @ चेरिटेबल अस्पताल परिसर में रविवार को सिगरेट पीने से रोकने पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदमाश ने मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया चेरिटेबल अस्पताल के सुरक्षा गार्ड 39 वर्षीय रमेश परमार निवासी ढ़ांचा भवन कृष्ण विहार कॉलोनी रविवार को अपनी ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान किसी मरीज को देखने के लिए मजहर निवासी अवंतिपुरा अस्पताल पहुंचा। वह मरीज से मिलकर वापस आया और अस्पताल परिसर में ही सिगरेट पीने लगा। सुरक्षा गार्ड ने उसे सिगरेट पीते देखा तो मना किया। इसी बात को लेकर मजहर ने रमेश के साथ मारपीट कर दी।