कबड्डी एवं कुश्ती प्रतियोगिता में उज्जैन कार्पोरेशन रही विजेता
उज्जैन। विधायक कबड्डी एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम खेमासा में आयोजित किया गया। दो दिवसीय इस स्पर्धा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की 32 टीमों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा संयोजक विधायक डॉ. मोहन यादव के अनुसार देश की संस्कृति से जुड़े प्रमुख खेल कबड्डी और कुश्ती के प्रचार प्रसार हेतु उक्त आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन कार्पोरेशन प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर असलाना, तृतीय लेकोड़ा तथा चौथे स्थान पर खेमासा रही। विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की तथा सभी खिलाड़ियों को किट प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया।