कालिदास अकादमी में आज से राष्ट्रीय नाट्य समारोह
Ujjain @ अभिनव रंगमंडल की ओर से ख्यात अभिनेता ओम पुरी की स्मृति में रविवार से कालिदास अकादमी में राष्ट्रीय नाट्य समारोह-2017 का आयोजन किया जाएगा। संस्कृत विभाग के सहयोग से होने वाले इस समारोह में पहले दिन अभिनव रंगमंडल उज्जैन-इंदौर के कलाकारों द्वारा चेखव की दुनियां नाटक का मंचन किया जाएगा। इसका निर्देशन रंजीत कपूर ने किया है। नाट्य समारोह के अंतर्गत 19 से 21 फरवरी तक कालिदास अकादमी में आैर इसके बाद तीन दिन इंदौर में नाट्य प्रस्तुतियां होंगी। अकादमी में शाम सात बजे से नाट्य प्रस्तुतियां होंगी। इस बार राष्ट्रीय नाट्य समारोह दिवंगत अभिनेता ओम पुरी को समर्पित रहेगा।