top header advertisement
Home - उज्जैन << फिरोजिया ट्राफी में बालिकाओं के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

फिरोजिया ट्राफी में बालिकाओं के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला


उज्जैन @ दशहरा मैदान पर फिरोजिया क्रिकेट ट्रॉफी में शनिवार को उज्जैन व रतलाम-नीमच की संयुक्त बालिका टीम के बीच मुकाबला हुआ। उज्जैन ने पहले बेटिंग कर 88 रन बनाए। जवाब में रतलाम-नीमच की टीम 8 आेवर में 47 रन ही बना सकी। दोनों टीमों को प्रतियोगिता संरक्षक अनिल फिरोजिया की ओर से पांच-पांच हजार रुपए दिए गए। स्पर्धा के चौथे दिन हुए मैच में नागपुर ने बलसाड़ को पराजित किया। रविवार सेमीफायनल व फायनल मुकाबले होंगे।

Leave a reply