कांग्रेसी पार्षद समर्थकों के साथ जाएंगे 22 को विधानसभा घेरेंगे
उज्जैन @ कांग्रेस द्वारा 22 फरवरी को भोपाल में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। जन विरोधी नीतियों के खिलाफ में होने जा रहे इस प्रदर्शन में शहर के कांग्रेस के पार्षद भी शामिल होंगे। यह निर्णय नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में पार्षद दल की बैठक में लिया गया। यह भी तय किया गया कि सभी पार्षद अपने साथ पांच-पांच समर्थक भी भोपाल ले चलेंगे। बैठक में माया त्रिवेदी, आत्माराम मालवीय, गुलनाज नासीर खान, ताराबाई, सपना सांखला आदि।