top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी अध्यक्ष ने पढ़ाया माता-पिता, गुरू और राष्ट्र के प्रति समर्पण का पाठ

मंडी अध्यक्ष ने पढ़ाया माता-पिता, गुरू और राष्ट्र के प्रति समर्पण का पाठ



उज्जैन। मिल बांचे स्कूल चले अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय देवी कराड़िया में कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला द्वारा छात्रों को माता-पिता, गुरू के सम्मान के साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं देशप्रेम की भावना के महत्व का पाठ पढ़ाया।

मंडी अध्यक्ष बोरमुंडला ने छात्रों को हिंदी, गणित एवं अन्य विषय पढ़ाते हुए बताया कि किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यवहारिक शिक्षा महत्वपूर्ण है। मंडी अध्यक्ष ने छात्रों को रचनात्मक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का आव्हान करते हुए धर्म एवं आध्यात्म का महत्व भी बताया गया। मंडी अध्यक्ष बोरमुंडला ने छात्रों से उनके रूचिकर विषयों पर सवाल-जवाब भी किये। संचालन शिक्षिका ललिता लोहिया ने किया। इस अवसर पर पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश शर्मा, राजीवसिंह सेंगर, रामेश्वर शर्मा, गणेश शर्मा, भानूप्रताप शर्मा, कमला मोगरकर सहित ग्रामीण उपस्थित थे। अतिथि परिचय भानूप्रताप शर्मा ने किया एवं आभार डॉ. हरकचंद शर्मा ने माना। अंत में बोरमुंडला व अन्य अतिथियों ने छात्रों के साथ मध्यान्ह भोहन किया।

Leave a reply