top header advertisement
Home - उज्जैन << 22 फरवरी को विधानसभा घेराव के लिए कांग्रेस पार्षद दल ने बनाई रणनीति

22 फरवरी को विधानसभा घेराव के लिए कांग्रेस पार्षद दल ने बनाई रणनीति



उज्जैन। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ की अध्यक्षता में विपक्ष कार्यालय नगर निगम में 22 फरवरी को म.प्र. विधानसभा घेराव के संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्षददल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी पार्षदों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में विधानसभा घेराव हेतु चलने का आश्वासन दिया।
सभी पार्षद अपने समर्थकों के साथ 22 फरवरी को सुबह 7 बजे कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होंगे। बैठक में नगर निगम आयुक्त व भाजपा बोर्ड द्वारा भी कोई विकास कार्य, सामाजिक पेंशन व विधवा सहायता, प्रधानमंत्री आवास आदि में गड़बड़ियों को लेकर आगामी रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में राजेन्द्र वशिष्ठ, माया राजेश त्रिवेदी, जितेन्द्र तिलकर, सपना सांखला, आत्माराम मालवीय, हेमलता राजेन्द्र कुवाल, रहीम लाला, गुलनाज नासिर खान, हिम्मतसिंह देवड़ा, ताराबाई मालवीय, जफर एहमद सिद्दीकी, रेखाबेन सुरेश गेहलोत आदि उपस्थित थे।

Leave a reply